vvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Matter Exam 2022

class 12 physics

Bihar Board Class 12 Science all subject Note and PDF

vvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Matter

प्रश्न. प्रोटॉन का विशिष्ट आवेश 9.6x 107 Ckg-1 है । एक एल्फा कण
का विशिष्ट आवेश होगा –
(a) 9.6×107 Ckg-1
(b) 19.2×107 Ckg-1
(c) 4.8×10 7 Ckg-1
(d) 2.4×107 Ckg-1

प्रश्न. किसने प्रमाणित किया कि विद्युत आवेश क्वाण्टीकृत होता है ?
(a) जे.जे. थॉमसन
(b) विलियम क्रुक्स
(c) आर.ए. मिलिकन
(d) विल्हेम रॉन्टजन

प्रश्न. कैथोड किरणों का अविष्कार किसने किया?
(a) मैक्सवेल क्लर्क जेम्स
(b) हेनरिच ह
(c) विलियम क्रुक्स
(d) जे.जे. थॉमसन

प्रश्न. धातु की सतह से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा निम्न में से किस भौतिक प्रक्रम के द्वारा मुक्त इलेक्ट्रॉनों को प्रदान की जाती है ?
(a) तापायनिक उत्सर्जन
(b) क्षेत्र उत्सर्जन
(c) प्रकाशविद्युत उत्सर्जन
(d) इनमें से सभी

प्रश्न. किसी निश्चित प्रयोग से प्रकाशविद्युत संस्तब्ध वोल्टेज 1.5 v है। उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा होगी –
(a) 2.4ev
(b) 1.5ev
(c) 3.1 ev
(d) 4.5 ev

प्रश्न. प्रकाशविद्युत उत्सर्जन की घटना को 1887 में किसके द्वारा खोजा गया ?
(a) एलबर्ट आइन्स्टीन
(b) हेनरिच हल
(c) विल्हेम हालवेक्स
(d) फिलिप लेनार्ड

प्रश्न. प्रकाशविद्युत धारा का अधिकतम मान कहलाता है –
(a) आधार धारा
(b) सन्तुष्ट धारा
(c) संग्राहक धारा
(d) उत्सर्ज धारा

प्रश्न. प्रकाशविद्युत प्रभाव में, प्रकाशविद्युत धारा किस पर निर्भर नहीं करती है ?
(a) आपतित प्रकाश की तीव्रता
(b) दो इलेक्ट्रोडों के बीच आरोपित विभवान्तर
(c) उत्सर्ज पदार्थ की प्रकृति
(d) आपतित प्रकाश की आवृत्ति

प्रश्न. फोटॉन के टकराने के पश्चात्, फोटोइलेक्ट्रॉन को बाहर आने में लिया गया समय लगभग है –
(a) 10-1s
(b) 10-4s
(c) 10-10s
(d) 10-16s

प्रश्न. प्रकाशविद्युत प्रभाव में, निरोधी विभव किस पर निर्भर करता है ?
(a) आपतित प्रकाश की आवृत्ति
(b) उत्सर्जक पदार्थ की प्रकृति ।
(c) आपतित प्रकाश की तीव्रता
(d) (a) एवं (b) दोनों

प्रश्न. प्रकाशविद्युत प्रयोग में, यदि आपतित प्रकाश की तीव्रता एवं आवृत्ति दोनों दोगुनी हों, तो संतृप्त प्रकाशविद्युत धारा
(a) नियत रहती है।
(b) आधी हो जाती है।
(c) दोगुनी हो जाती है।
(d) चार गुनी हो जाती है।

प्रश्न. λ तरंगदैर्घ्य का प्रकाश, \(\frac{h v}{\lambda_{0}}\) -कार्य-फलन वाली धातु पर गिरता है।
प्रकाशविद्युत प्रभाव केवल होगा,
(a) λ ≥ λ0
(b) λ ≤ λ0
(c) λ ≥ 2λ0
(d) λ = 4λ0

प्रश्न. प्रकाशविद्युत उत्सर्जन केवल तब होता है जब आपतित प्रकाश में एक निश्चित न्यूनतम से अधिक हो।
(a) शक्ति
(b) तरंगदैर्घ्य
(c) तीव्रता :
(d) आवृत्ति

प्रश्न. सीजियम का कार्य-फलन 2.14 ev है। सीजियम की देहली आवृत्ति होगी –
(a) 5.16 x 1019 Hz
(b) 5.16 x 1016Hz
(c) 5.16 x 1018Hz
(d) 5.16 x 1014Hz

प्रश्न. फोटॉन के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) फोटॉन दाब उत्पन्न नहीं करते हैं।
(b) फोटॉन का संवेग \(\frac{h v}{c}\) होता है।
(c) फोटॉन का विराम द्रव्यमान शून्य होता है।
(d) फोटॉन की ऊजा hυ होती है।

प्रश्न. यदि m एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान है तथा c प्रकाश की चाल है, तो Eऊर्जा वाले फोटॉन की तरंगदैर्घ्य का समान ऊर्जा के इलेक्ट्रॉन से अनुपात होगा –
\((a) c \sqrt{\frac{2 m}{E}}\)
\(b) \sqrt{\frac{2 m}{E}}\)
\(c) \sqrt{\frac{2 m}{c E}}\)
\(d) \sqrt{\frac{m}{E}}\)

प्रश्न. फोटॉन-कण संघट्ट में (जैसे-फोटॉन-इलेक्ट्रॉन संघट्ट), निम्न में से कौन-सा संरक्षित नहीं हो सकता है ?
(a) कुल ऊर्जा
(b) फोटॉनों की संख्या
(c) कुल संवेग
(d) (a) एवं (b) दोनों

प्रश्न. इलेक्ट्रॉनों की तरंग प्रकृति के आविष्कार लिए वर्ष 1929 में भौतिकी में नोबल पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(a) एविन श्रोडिंजर
(b) आर. ए. मिलिकन
(c) लुइस विक्टर दे ब्रॉग्ली
(d) एल्बर्ट आइन्स्टीन

प्रश्न. फोटॉन का विराम द्रव्यमान होता है –
\((a) \frac{l v}{c}\)
\(b) \frac{h v}{c^{2}}\)
\(c) \frac{h v}{\lambda}\)

(d) शून्य

प्रश्न. एक प्रोटॉन एवं α-कण समान विभवान्तर से त्वरित होते हैं । दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य λp, का λα से अनुपात होगा,
(a) √2:1
(b) √4 :1
(c) √6:1
(d) √8 :1

प्रश्न. गतिज ऊर्जा K के कण की दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य λ है । यदि उसकी गतिज ऊर्जा k/4 है, तो कण की तरंगदैर्घ्य क्या होगी?
(a) λ
(b) 2λ
(c) λ/2
(d) 4λ

प्रश्न. जब किसी इलेक्ट्रॉन का वेग बढ़ जाता है, तो उसकी दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य
(a) बढ़ती है।
(b) घटती है।
(c) समान रहती है।
(d) बढ़ या घट सकती है।

प्रश्न. पदार्थ तरंग की तरंगदैर्घ्य किस पर निर्भर नहीं करती है ?
(a) द्रव्यमान
(b) वेग
(c) संवेग
(d) आवेश

प्रश्न. कौन-सी घटना पदार्थ की तरंग प्रकृति के सिद्धांत को सर्वाधिक रूप से प्रमाणित करती है ?
(a) इलेक्ट्रॉन संवेग
(b) इलेक्ट्रॉन विवर्तन
(c) फोटॉन संवेग
(d) फोटॉन विवर्तन

प्रश्न. विद्युतचुंबकीय तरंग/विकिरण का पदार्थ-तरंग चित्र (Matter wave picture) निकटतापूर्वक किससे संबंधित हैं ?
(a) हाइजनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धांत
(b) संगतत सिद्धांत (Correspondence principle)
(c) ब्रह्माण्ड सिद्धांत (Cosmic theory)
(d) हर्ट्स के प्रेक्षण

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी युक्ति कभी-कभार विद्युत नेत्र (Electric eye) कहलाती है?
(a) LED
(b) प्रकाश सेल
(c) एन्टीग्रेटेड चिप (IC)
(d) सौर सेल

प्रश्न. वोल्ट में विभव V से त्वरित इलेक्ट्रॉन की दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य λ होगी –
\((a) \frac{1.227}{\sqrt{V}} \mathrm{nm}\)
\(b) \frac{0.1227}{\sqrt{V}} \mathrm{nm}\)
\(c) \frac{0.01227}{\sqrt{V}} \mathrm{nm}\)
\(d) \frac{0.1227}{V} \mathrm{nm}\)

प्रश्न. दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य को इस प्रकार से व्यक्त किया जाता है –
\((a) p=\frac{2 \pi h}{\lambda}\)
\(b) p=\frac{h}{2 \lambda}\)
\(c) p=\frac{2 \pi}{h \lambda}\)
\(d) p=\frac{2 \pi}{\lambda}\)

प्रश्न. यदि किसी कण की गतिज ऊर्जा को 16 गुना बढ़ाया जाता है, तो . कण की दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य में प्रतिशत परिवर्तन होगा
(a) 25%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 50%

प्रश्न. समान गतिज ऊर्जा वाले इन कणों में से किसकी दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य अधिकतम होती है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) एल्फा कण
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन

प्रश्न. माना चार गैसें-हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन एवं हीलियम समान ताप पर हैं। उनके अणुओं की दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य के बढ़ते क्रम में उन्हें व्यवस्थित कीजिए।
(a) हाइड्रोजन, हीलियम, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, हीलियम
(c) ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हीलियम्, हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हीलियम, हाइड्रोजन

प्रश्न. प्रायोगिक रूप से जी.पी. थॉमसन ने किस घटना के द्वारा पदार्थ तरंगों की उपस्थिति को प्रमाणित किया था ?
(a) विवर्तन
(b) अपवर्तन
(c) ध्रुवण
(d) प्रकीर्णन

 

vvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Mattervvi objective class 12 physics Dual Nature of Radiation and Matter

bihaarboard

Share
Published by
bihaarboard
Tags: 10th class physics objective questions in hindi10th physics objective question in hindi pdf12th physics objective questions and answers in hindi pdf download 202112th physics objective questions and answers in hindi pdf download physics mcq for neet pdfbest book for neet physics mcqbihar board 12 physics objective questioncircular motion mcq questions and answers pdfclassclass 10 physics objective questions in hindiclass 11 physics objective questions in hindiclass 12 physics chapter 1 objective questions in hindielectrostatics class 12 mcq questions and answers pdfengineering physics mcqengineering physics mcq with answers pdfhysics objective questionmattermcq on electric charges and fields pdfmcq questions for class 12 physics with answers pdf downloadmcq questions of motion for class 9thmcq questions of physics class 12 physics class 12 objective questionsmcq questions on gravitation for class 11motion in a straight line objective questions pdfmotion in a straight line objective questions pdf downloadmotion multiple choice questions with answersmotion objective question in hindimultiple choice questions on motion for class 9 with answersnatureobjectiveobjective physics class 11 pdfobjective questions on electric charges and fieldsobjective questions on electrostatics class 12physicsphysics 12th objective 2022physics class 12 objective questions 2022physics ka objective questionphysics mcq for competitive examsphysics mcq for competitive exams pdfphysics mcq questions and answersphysics mcq questions and answers pdfphysics mcq questions class 9 motion with answersphysics mcq questions for class 12 pdf downloadphysics objective question in hindiphysics objective question in hindi pdfphysics objective questions and answers free download pdfphysics objective questions for 12th bihar boardphysics objective questions for 12th pdfquantum mechanics objective questions and answers pdfradiationsimple harmonic motion multiple choice questions and answers pdf physics ka objectiveunits and measurements class 11 objective questions

Recent Posts

1xbet Зеркало Рабочее и Сегодня%3F Рабочий Домен Букмекерской Конторы 1хбе

1xbet Зеркало Рабочее и Сегодня%3F Рабочий Домен Букмекерской Конторы 1хбет1xbet Зеркало Букмекерской Конторы На сегодня…

55 years ago

1xbet Зеркало Рабочее На день%3F Рабочий Домен Букмекерской Конторы 1хбе

1xbet Зеркало Рабочее На день%3F Рабочий Домен Букмекерской Конторы 1хбетАктуальное Зеркало 1xbet Рабочее На сегодня…

55 years ago

1xbet ᐉ Ставки На Спорт Онлайн ᐉ Букмекерская Контора 1хбет ᐉ 1xbet Com ᐉ Ma-1xbet Co

1xbet ᐉ Ставки На Спорт Онлайн ᐉ Букмекерская Контора 1хбет ᐉ 1xbet Com ᐉ Ma-1xbet…

55 years ago

Bihar Board Class 11 Physics Solutions

Bihar Board Class 11 Physics Solutions Chapter 1 भौतिक जगत BSEB Bihar Board Class 11…

55 years ago

NCERT Solutions for Class 12 Chemistry Chapter 11 Alcohols Phenols and Ethers in hindi

NCERT Solutions for Class 12 Chemistry Chapter 11 Alcohols Phenols and Ethers in hindi (ऐल्कोहॉल,…

55 years ago

NCERT  Solutions for Class 12 Chemistry Chemical Kinetics in Hindi (रासायनिक बलगतिकी)

NCERT  Solutions for Class 12 Chemistry Chemical Kinetics in Hindi (रासायनिक बलगतिकी) एनसीईआरटी कक्षा 12…

55 years ago